देवघर: मधुपुर में दिनदहाड़े बम मारकर टीचर की हत्या; इलाके में दहशत
देवघर। झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में एक शिक्षक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास की बम से हत्या कर दी गई। यह घटना मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास घटी। जानकारी के मुताबिक, संजय दास स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया। धमाका इतना जोरदार था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी पूर्व में जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं, जिससे हत्या को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही हैं।
इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त तेज
शिक्षक की इस जघन्य हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोग भी इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
About The Author
