औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी
औरंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रफीगंज आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। रफीगंज रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 506/28 और 506/30 के बीच डाउन लाइन पर यह हादसा हुआ। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह ब्लू रंग का फुल पैंट और हल्के गुलाबी रंग का शर्ट पहने हुए था। घटनास्थल के पास एक हवाई चप्पल भी मिली है, जो संभवतः मृतक की ही हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज आरपीएफ एसआई महेंद्र मुंडा, सिपाही संतोष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जीआरपी सोन नगर को सूचना दी। जीआरपी एसआई जे बी राय अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोन नगर भेज दिया।
नहीं हो सकी अभी तक मृतक की पहचान
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि फिलहाल रेलवे पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि किसी गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज हो तो उसे मिलाया जा सके।
About The Author
