केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले,सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर बनवाएंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले,सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर बनवाएंगे

सीतामढ़ी। गुरुवार को सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज मैदान में पहुंचे भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया। जहां एक ओर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा कि बीजेपी सीता माता का भव्य मंदिर बनाएगी। ये सिर्फ नरेंद्र मोदी बनवा सकते हैं। सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की गारंटी भी दी  बिहार में पांच सीटों पर पांचवें चरण के तहत मतदान होंगे. 20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी पहुंचे।

''500 साल से रामलला टेंट में बैठे थे. कांग्रेस और RJD कई साल तक राम मंदिर के प्रश्न को अटकाते, लटकाते रहे और भटकाते रहे. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. वहां मोदी जी ने जय सियाराम का नारा दिया.''- अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री

बिहार को 11 लाख 33 हजार करोड़ रुपए दिए

शाह बोले मोदी जी ने बिहार को विकसित करने का काम किया है। 10 साल तक सोनिया-मनमोहन सरकार चली। लालू जी भी मंत्री थे, लेकिन मोदी ने 10 साल में 11 लाख 33 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया।

सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर Vs अर्जुन राय : बता दें कि सीतामढ़ी लोकसभा सींट पर एनडीए गठबंधन से जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार हैं। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से आरजेडी के उम्मीदवार डॉ. अर्जुन राय उनको चुनौती दे रहे हैं।

 
 
Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts