ठाणे की केमिकल में फैक्ट्री बॉयलर फटने से 4 की मौत, 50 घायल

ठाणे की केमिकल में फैक्ट्री बॉयलर फटने से  4 की मौत, 50 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में  एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। हादसे में 4 की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। यह कंपनी एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे लगातार तीन धमाके हुए। ये इतने तेज थे कि लगभग 3 किमी तक सुनाई दिए। आसपास की इमारतों के कांच के शीशों में दरारें आ गईं। वहीं, विस्फोट की वजह से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं। अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीर शेयर करके बताया कि उनके घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

 लोगों ने तस्वीर शेयर करके बताया कि उनके घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने हादसे पर जताया दुख, 8 लोग निलंबित

डोंबिवली विस्फोट की घटना पर महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने ट्वीट किया, उन्होंने कहा, डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, आग को काबू में लाने के लिए NDRF, SDRF और TDRF काम कर रही है. आग और ना फैले इसका प्रयास किया जा रहा है।

आग बुझाने के प्रयास तेज

मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा, करीब 1:20 बजे एक ब्लास्ट हुआ. अब तक हमें 4 शव मिले हैं, जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष हैं।आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, आग नियंत्रण में हैं।

Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts