अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मसौढ़ी,पटना। मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौढ़ी–पितमास पथ पर कोरियामा मोड़ के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ, जो घटना के बाद फरार हो गया। मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हंसाडीह गांव निवासी 60 वर्षीय संजय कुमार शर्मा के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय कुमार शर्मा साइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन की पहचान कर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
About The Author
