12वीं में सचदेवा कॉमर्स के छात्रों ने लहराया परचम

औरंगाबाद। हर साल की तरह इस बार भी सीबीएसई इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सचदेवा कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। उक्त कोचिग की छात्रा रागिनी भारद्बाज, आयुषी सिन्हा ने 9० प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर परचम लहरायी है। इसके साथ-साथ कोचिग के 2० छात्र-छात्राओं ने 8० प्रतिशत से ज्यादा अंक इंटरमीडिएट कॉमर्स में हासिल किया है। उक्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिग के निदेशक धीरज सिह सचदेवा व अपने माता-पिता को दिया। छात्राओं ने कहा कि धीरज सर के बेहतर मार्गदर्शन के कारण यह सफलता मिली है। आगे की तैयारी में भी वे धीरज सर का मार्गदर्शन लेंगी। इधर कोचिग के निदेशक धीरज सिह सचदेवा ने कहा कि कॉमर्स के छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से शिक्षा दी जाती है। जिसका परिणाम सामने आता है। हर साल कोचिग के अधिकांश छात्र-छात्रा बेहतर करते हैं।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433