बीआरबीसीएल का 19वां स्थापना दिवस समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न

बीआरबीसीएल का 19वां स्थापना दिवस समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न

औरंगाबाद। बीआरबीसीएल में 19वां स्थापना दिवस भव्य और गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, संविदाकर्मी और श्रमिकगण भी शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत श्री देहुरी द्वारा बीआरबीसीएल का ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने बीआरबीसीएल की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी टीम सदस्यों के योगदान की सराहना की और कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह का समापन केक काटकर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सहित पूरी टीम ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह कार्यक्रम सभी के लिए उत्साहवर्धक और यादगार साबित हुआ।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND