औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली युवक की जान, खेत में मिला शव, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
औरंगाबाद। जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एनएच-139 पर बड़वा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार चित्रगोपी गांव निवासी भोला सिंह (30 वर्ष), पिता छोटू कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गुरुवार सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्होंने खेत में पलटी हुई स्कॉर्पियो और पास में पुल के नीचे युवक का शव देखा। वहीं मृतक की बाइक लगभग 500 मीटर दूर फेंकी हुई मिली। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से मुआवजा एवं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा।
सूचना मिलने पर जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद और दरोगा नितिन मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि भोला सिंह बुधवार देर रात लाइन होटल में खाना खाने के लिए निकला था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी एक छोटी बेटी भी है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, भोला सिंह पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका था और एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। उसका ससुराल ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में है, जहां कुछ साल पहले फायरिंग की घटना में उसका नाम सामने आया था।
हादसे की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। सुशील कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दर्दनाक हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया।
About The Author
