औरंगाबाद: साइकिल विवाद ने लिया गैंगवार का रूप तलवार और लाठी से हमला, 9 घायल 3 की हालत नाजुक

औरंगाबाद: साइकिल विवाद ने लिया गैंगवार का रूप तलवार और लाठी से हमला, 9 घायल  3 की हालत नाजुक

औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर में शनिवार रात साइकिल लगाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। न्यू एरिया वार्ड नंबर 11 के वीर कुंवर सिंह नगर में दो परिवार आमने-सामने भिड़ गए और देखते ही देखते पूरा इलाका तलवारों और लाठी-डंडों की चीखपुकार से दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरूआती कहासुनी के कुछ घंटे बाद रात करीब 8 बजे एक स्कॉर्पियो मकान के बाहर आकर रुकी। इसमें सवार 5 से 7 लोग बिना कुछ कहे राकेश सिंह के परिवार पर टूट पड़े। हमलावरों के पास तलवार, लाठी और डंडे थे और उन्होंने सीधा सिर व शरीर के संवेदनशील हिस्सों पर वार किए। हमले में राकेश सिंह, पत्नी मधु देवी, बेटियां प्रिया और छोटी कुमारी, बेटा शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हुए। बीच बचाव में कूदे पड़ोसी वकील विजय सिंह की पत्नी भी लहूलुहान हो गईं।

दूसरे परिवार का पलटवार – बच्चा भी चोटिल

हमले के बीच कमलेश सिंह के पुत्र नीतिश सिंह और उसका बेटा कार्तिक कुमार भी घायल हुए। नीतिश पक्ष का आरोप है कि स्कॉर्पियो पर पथराव किया गया, जिससे कार्तिक के सिर में चोट आई।

घायल अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी भड़का विवाद

सभी घायल जब इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां भी तनाव फैल गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट की नौबत बनने लगी। मौके पर अस्पताल स्टाफ दहशत में आ गया। सूचना पर नगर थाना की एसआई मीनाक्षी कुमारी और गोपाल कुमार पुलिस दल के साथ पहुंचे और स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया।

तीन की हालत गंभीर – हायर सेंटर रेफर

डॉक्टरों के अनुसार राकेश सिंह, मधु देवी और शुभम कुमार की हालत बेहद गंभीर है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की जांच

दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर हमले की साजिश और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, मोबाइल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरी घटना की जांच कर रही है।

Views: 45
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND