औरंगाबाद: झोलाछाप डॉक्टर के ऑपरेशन में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

औरंगाबाद: झोलाछाप डॉक्टर के ऑपरेशन में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

औरंगाबाद। औरंगाबाद के मदनपुर में एक अवैध क्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया, जिसके दौरान नस कट जाने से महिला की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 30 साल की नजमा खातून के रूप में हुई है, जो मदनपुर के जामा मस्जिद स्थित बिजली गली के निवासी मोहम्मद वसीम अहमद की पत्नी थी।

क्या हुआ घटना के दिन?

जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रसव पीड़ा के बाद नजमा खातून को मदनपुर के जीटी रोड स्थित मगध मेगा मार्ट के पास चल रहे इमरजेंसी हेल्थ क्लिनिक में भर्ती कराया गया। वहां झोलाछाप डॉक्टर बृजेश यादव ने महिला की स्थिति को गंभीर बताते हुए ऑपरेशन करने की सलाह दी। परिजनों ने डॉक्टर की बात मानी और ऑपरेशन के लिए राजी हो गए। लेकिन ऑपरेशन के दौरान, डॉक्टर ने महिला का नस काट दिया, जिसके कारण खून बहने लगा और महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टर ने महिला को निजी एम्बुलेंस से एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर बताया और उसे हायर सेंटर भेजने की सलाह दी। फिर उसे पटना के ब्लू डायमंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

डॉक्टर फरार, क्लिनिक में ताला लटका

महिला की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर बृजेश यादव बिना किसी को बताए फरार हो गया। परिजनों ने शव के साथ डॉक्टर के क्लिनिक का रुख किया, लेकिन वहां ताला लटका मिला। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर फरार हो चुका है, और मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND