औरंगाबाद: मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या, शव झाड़ी में मिला

औरंगाबाद: मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या, शव झाड़ी में मिला

औरंगाबाद। औरंगाबाद में मेडिकल प्रैक्टिशनर विकास कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रोहतास जिले के आमझोर थाना क्षेत्र के रूपाहता निवासी अवधेश सिंह के 35 वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में हुई। वे गोगो गांव के पास प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे।

घर लौटते वक्त मारी गोली, शव झाड़ियों में फेंका

शुक्रवार की रात विकास अपने क्लीनिक को बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और सीने में गोली मार दी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को नबीनगर-कोइरीडीह पथ स्थित केवला फाटक के पास झाड़ियों में फेंक दिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हत्या की वजह अभी साफ नहीं, एसआईटी टीम गठित

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ -1 संजय कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन शुरू करवाया। एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुट गई है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Views: 13
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND