औरंगाबाद: खेत में काम के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में शोक
औरंगाबाद। खेत में घास काटने के दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई। यह घटना औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती ढिबरा गांव की है, जहां बिजेंद्र यादव की पत्नी सुनैना देवी खेत में काम कर रही थीं। घटना के समय, सुनैना देवी खेत में घास काट रही थीं जब अचानक वहां पड़े बिजली के तार से करंट लग गया। बताया गया है कि उस तार में पहले से ही विद्युत प्रवाह हो रहा था। आसपास से गुजर रहे स्कूली बच्चों ने उन्हें छटपटाते देखा और तत्काल गांववालों को सूचित किया। ग्रामीणों ने सुनैना देवी को तत्काल मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही सुनैना देवी के घर में मातम छा गया। उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा हैं, जो इस दुर्घटना से गहरे शोक में हैं। बुधवार की रात सदर अस्पताल में मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन अब अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
About The Author
