औरंगाबाद: दाउदनगर में अवैध बालू खनन पर छापेमारी, चार ट्रैक्टर जब्त
औरंगाबाद। औरंगाबाद के दाउदनगर में खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस के साथ मेवा बिगहा गांव के पास छापेमारी कर चार ट्रैक्टरों में लदा 4500 घन फीट अवैध बालू जब्त किया गया। हालांकि, सभी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। खनन विभाग की इस कार्रवाई का नेतृत्व खान निरीक्षक मो. इक़बाल और राजू कुमार ने किया। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को पुलिस को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सोन नदी से अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार ट्रैक्टर चालकों व मालिकों की तलाश की जा रही है।
लगातार हो रही कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रहे माफिया
यह पहली कार्रवाई नहीं है। दो दिन पहले भी प्रशासन ने शमशेर नगर और केरा गांव में छापेमारी कर सात अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए थे और दो चालकों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, SP अंबरीश राहुल ने सोमवार रात बारुण में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया था। हालांकि, प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस व खनन विभाग अब सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
About The Author
