सतीश कुमार सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान सैकड़ों समर्थकों के साथ छोड़ा भाजपा का दामन
औरंगाबाद। औरंगाबाद विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद सतीश कुमार सिंह ने समर्थकों की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। शहर के एक निजी रिज़ॉर्ट में आयोजित बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनता की अपेक्षाओं और भावनाओं का सम्मान करते हुए वे अब स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। जैसे ही उन्होंने यह घोषणा की, समर्थकों ने “सतीश कुमार सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। इसी बैठक में सतीश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने का ऐलान भी कर दिया।
सतीश कुमार सिंह भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद के चेयरमैन हैं और जिला मुख्यालय में एक चर्चित व सम्मानित नाम माने जाते हैं। सामाजिक कार्यों से लेकर जनसंपर्क तक, उन्होंने वर्षों से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। वे लंबे समय तक भाजपा से जुड़े रहे और बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाई। कोरोना काल में राहत कार्यों से लेकर आम जनता की समस्याओं के समाधान तक, उनका योगदान लगातार चर्चा में रहा। लोगों से सहज संपर्क, सबको सम्मान देना और सामाजिक सरोकारों में भागीदारी उनकी विशेष छवि का हिस्सा है।
शहर के कई सामुदायिक भवनों के निर्माण, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की स्थापना और शहरी सौंदर्यीकरण में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ, आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने में उनका सहयोग हमेशा रेखांकित किया जाता है। आगामी विधानसभा चुनाव में वे एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। भाजपा से टिकट पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और आम जनता तक उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। स्थानीय स्तर पर यह धारणा थी कि इस बार भाजपा उन्हें उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन एनडीए ने त्रिविक्रम नारायण सिंह को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया।
इसी के बाद आज सतीश कुमार सिंह ने जनता से राय लेकर निर्णायक कदम उठाया। बैठक में उन्होंने कहा, “मुझे पता है टिकट नहीं मिलने से मेरे समर्थकों और कार्यकर्ताओं को पीड़ा हुई है। आप सबने मुझसे उम्मीदें जोड़ी थीं कि मैं औरंगाबाद से चुनाव लड़ूं। मैं आपके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।” उनकी यह घोषणा होते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने समर्थन जताया और भाजपा छोड़ने का सामूहिक एलान कर दिया। अब औरंगाबाद सीट पर सतीश कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे और चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बन गए हैं।
About The Author
