मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद बना मौत का कारण, बक्सर में मां ने तीन बच्चों संग जहर खाकर दी जान
तड़प-तड़पकर हुई चारों की मौत पति कमरे में देखता रहा टीवी
बक्सर। जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक महिला ने मामूली विवाद के बाद अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे में मां और दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे बच्चे ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सविता देवी (30 वर्ष), उसकी बेटी ज्योति कुमारी (5 वर्ष), बेटा आकाश कुमार (3 वर्ष) और एक वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। महिला के पति सुनील कुमार, जो राजमिस्त्री का काम करते हैं, ने बताया कि सविता बीते कई दिनों से मोबाइल फोन की जिद कर रही थी। वह दो नए फोन चाहती थी — एक अपने लिए और दूसरा अपने पिता को देने के लिए।
पति टीवी देखता रहा, नीचे मौत का खेल चलता रहा
सुनील ने बताया, “वो कई दिनों से फोन को लेकर मुझसे नाराज थी। मंगलवार को भी झगड़ा हुआ। उसने कहा कि सल्फास लाकर दो। मुझे लगा वो मजाक कर रही है। मैंने दवा दे दी और ऊपर के कमरे में टीवी देखने चला गया। कुछ देर बाद भाभी ने नीचे जाकर देखा तो सविता और तीनों बच्चे जमीन पर पड़े थे।”
सल्फास को पानी में घोलकर बच्चों को पिलाया
मृतका की भाभी देवंती देवी ने बताया, “सुनील की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन सविता फोन के लिए लगातार जिद कर रही थी। आज सुबह भी झगड़ा हुआ। मैंने समझाया कि फोन बाद में ले लेना, पर वो नहीं मानी। जब हम खेत में धान काटने गए, उसी दौरान उसने सल्फास को पानी में घोलकर पहले बच्चों को पिला दिया और फिर खुद भी पी लिया।
चारों को अस्पताल ले जाया गया, पर नहीं बच सके
जब परिवार के सदस्य लौटे, तो घर के भीतर चारों बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल और फिर बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सविता, ज्योति और आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटे बेटे विकास को गंभीर हालत में PMCH पटना रेफर किया गया। वहां बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।
पति की तीन शादियां, दो पत्नियां पहले भी मर चुकीं
घटना ने नया मोड़ तब लिया जब पति सुनील ने खुलासा किया कि उसकी यह तीसरी शादी थी। उसने बताया, “मेरी दो पत्नियां पहले ही मर चुकी हैं। सविता तीसरी थी। पहली पत्नी से हुई बेटी ज्योति भी आज इसी घटना में मर गई।” इस खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। डॉक्टर सरस्वती चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट है कि सभी ने सल्फास का सेवन किया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पति व भाभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
गांव में मातम और सवाल
एक साथ चार शवों को देखकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग हैरान हैं कि एक मामूली मोबाइल फोन के लिए एक मां ने इतनी बड़ी कदम कैसे उठा लिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महिला की मानसिक स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों की गहन जांच की मांग की है।
About The Author
