भोजपुर: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया वीडियो से खुलासा

भोजपुर: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया वीडियो से खुलासा

भोजपुर। भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर नगर के वार्ड-10 निवासी रितेश कुमार और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन, चार कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

सोशल मीडिया वीडियो से हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि आरोपियों का पिस्टल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के नेतृत्व में टीम बनाई गई और वार्ड संख्या-10 में छापेमारी की गई।

पुलिस को देख भागने लगे आरोपी, पकड़े गए

जब पुलिस टीम आरोपियों के घर पहुंची तो दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर शाहपुर थाना लाया गया।

अपराधियों के आपराधिक इतिहास की हो रही जांच

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि शाहपुर थानाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो की जांच की। सत्यापन के बाद पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहे युवक शाहपुर नगर के ही रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना देकर छापेमारी की और दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन हथियारों को कहां से खरीदा गया और इनका इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों में किया गया है।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND