सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर में राजद नेता सुरेंद्र यादव के बेटे का शव संदिग्ध हालत में मिला

घर के पीछे हैंडपंप के पास मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर में राजद नेता सुरेंद्र यादव के बेटे का शव संदिग्ध हालत में मिला

सहरसा।  रविवार की सुबह सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब राजद नेता सुरेंद्र यादव के इकलौते बेटे प्रीतम कुमार का शव घर के पीछे हैंडपंप के पास संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। परिवारजन इस घटना को हत्या करार देते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। घरवालों ने बताया कि शनिवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार अपने-अपने कमरों में सो गया था। प्रीतम भी रोज की तरह अपने कमरे में आराम करने चला गया। रविवार सुबह करीब पांच बजे मां नूतन देवी पानी लेने के लिए हैंडपंप के पास पहुंचीं तो उन्होंने बेटे को जमीन पर गिरा हुआ देखा। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और शरीर ठंडा पड़ चुका था। यह दृश्य देखते ही उनकी चीख-पुकार पूरे घर में गूंज गई।

आनन-फानन में पड़ोसी और परिवारजन प्रीतम को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिलखते रहे और मां नूतन देवी बार-बार बेहोश होती रहीं। पिता सुरेंद्र यादव के पहुंचते ही घर में मातम छा गया। गांव वालों के अनुसार प्रीतम इंटरमीडिएट का छात्र था और पढ़ाई के साथ अपने पिता के राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल रहता था। उसका स्वभाव शांत और मेहनती बताया जा रहा है। उसकी अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव घर के अंदरूनी हिस्से में मिला है और परिस्थितियां संदिग्ध हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है। इधर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि परिजनों से लिखित शिकायत मिलते ही हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है, क्योंकि राजद नेता सुरेंद्र यादव एक महीने पहले गांव में हुई मारपीट की घटना में नामजद आरोपी बनाए गए थे।

Views: 10
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND