दरभंगा: बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर उछली,तीन लोगों की मौत और चार गंभीर घायल

दरभंगा: बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर उछली,तीन लोगों की मौत और चार गंभीर घायल

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में रविवार अहले सुबह एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मचा दी। सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियो नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराई और पलटकर दूसरी लेन में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे बिखर गए और तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार और लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो हाईवे पर काफी तेज गति से दौड़ रही थी। कुछ ही सेकंड में चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर के बाद गाड़ी उछल कर विपरीत दिशा में जा गिरी।
मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, हालांकि पहचान की प्रक्रिया जारी है। गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और यात्री सीटों पर फंसे रह गए।

हादसे के बाद पास के मकानों और दुकानों से लोग दौड़े चले आए। गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि शीशे और दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। निजी वाहनों की मदद से घायलों को तुरंत डीएमसीएच भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल यात्रियों में दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है और इलाज जारी है।

हादसे की जानकारी सबसे पहले हाईवे पर गुजर रहे एक ट्रक चालक ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही हाईवे पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को साइड में हटवाया और यातायात सामान्य कराया। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND