पूर्वी चंपारण: बेटे ने पिता और सौतेली मां की हत्या, पत्नी-बेटी समेत गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण: बेटे ने पिता और सौतेली मां की हत्या, पत्नी-बेटी समेत गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चकिया थाना क्षेत्र के हताहरपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे अभिषेक साह के साथ उसकी पत्नी चांदनी देवी और बेटी ज्योति देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह

मृतकों की पहचान हताहरपुर निवासी भगवान साह (55) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी अभिषेक साह का अपने पिता से अक्सर विवाद होता था। बुधवार देर रात गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चकिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने जुटाए अहम साक्ष्य

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सुराग इकट्ठा किए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की बहन लक्ष्मी देवी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, पूछताछ में क्या खुलासे हुए हैं, इसे लेकर पुलिस ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल, पुलिस इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Views: 19
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND