गोपालगंज: पड़ोसी ने होमगार्ड जवान और पत्नी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
गोपालगंज। के थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव में गुरुवार रात एक पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी ने होमगार्ड जवान शर्मानंद रावत (55) और उनकी पत्नी अंजू देवी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शर्मानंद रावत की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें सिवान के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।मामले की जड़ एक महीने पहले स्कूल में हुई घटना से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। एक दिन पानी छिड़कने को लेकर दोनों बच्चियों में झगड़ा हुआ, जो धीरे-धीरे बड़ों तक पहुंच गया। यह मामला थाने तक भी पहुंचा था, लेकिन आपसी समझौते से सुलझा लिया गया था।गुरुवार रात अचानक फिर विवाद शुरू हो गया, जिसमें धर्मेंद्र प्रसाद और उनके 23 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार ने गुस्से में आकर शर्मानंद के पेट और सिर पर पांच बार चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आईं अंजू देवी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
घटना। की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
About The Author
