गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर को बाइक सवार दो बदमाशों ने खींचकर गोली मारी, हालत गंभीर

गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर को बाइक सवार दो बदमाशों ने खींचकर गोली मारी, हालत गंभीर

गयाजी।  गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में स्कूल बस के ड्राइवर को बाइक सवार दो अपराधियों ने बस से खींचकर पीछे ले जाकर सीने में गोली मार दी। घटना भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग के पास हुई। घायल चालक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के अनुसार, सुबह जैसे ही ड्राइवर टनटन कुमार (30) नियमित रूट पर बिशनपुर से बच्चों को लेकर रानीगंज जा रहे थे, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर बस को रामदोहर ईंट भट्ठे के पास रोका। अपराधियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर बस की चाबी छीन कर ड्राइवर को जबरन बाहर घसीटा और पीछे ले जाकर सीने में गोली चला दी। मौके से एक कट्टा और खोखा बरामद किया गया है। मुख्‍य इलाज के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए गया रेफर किया गया।

बताया गया है कि वारदात के एक दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी मिली थी, इसलिए प्रेम-प्रसंग के चलते यह हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय बस में बच्चे मौजूद थे, जो काफी डरे-सहमे थे; सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को खून से लथपथ हालत में इमामगंज के अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया, फिर उसे गया रेफर कर दिया गया।

भदवर थाना पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और गवाहों के बयानों को खंगाल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी कट्टे में दूसरी गोली भर रहे थे कि आसपास के लोगों के आने पर वे हथियार फेंककर भाग निकले। पुलिस ने इलाके में जांच-पड़ताल तेज कर दी है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

घायल चालक टनटन कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीगंज की बस चलाते थे। स्कूल प्रशासन ने घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

Views: 32
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND