गया: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी

गया: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी

गया। चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधीचंदौती थाना क्षेत्र में फायरिंग और हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी फोटु कुमार उर्फ फोटु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फोटु पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी SSP के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा शेरघाटी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से की गई। इस गिरफ्तारी की पुष्टि ASP अनवर जावेद अंसारी ने की है।ASP ने जानकारी दी कि फोटु यादव कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। कुछ दिन पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह शेरघाटी बस स्टैंड के आसपास देखा गया है। सूचना के बाद विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही फोटु भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उसे धर-दबोचा गया।पूछताछ में फोटु ने अपना नाम फोटु कुमार उर्फ फोटु यादव बताया और बताया कि वह झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जगनडी गांव का रहने वाला है।

29 अक्टूबर की वारदात में थी भूमिका
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2024 को इंग्लिश गांव के पास फायरिंग की एक बड़ी घटना हुई थी, जिसमें एक युवक को गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में चंदौती थाना में FIR दर्ज की गई थी, जिसमें फोटु यादव का नाम सामने आया था। उस समय पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन फोटु फरार था।पुलिस कर रही आपराधिक इतिहास की जांच
फिलहाल पुलिस फोटु यादव के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। साथ ही, इस केस से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की तलाश में भी छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस की इस सफलता से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है, वहीं आमजन ने राहत की सांस ली है।
 
Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND