गयाजी में ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

गयाजी में ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

गयाजी। गयाजी में को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मुख्य मार्ग पर बागपुर गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सवार लोग सड़क पर गिर पड़े।

सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार बिराज से शेरघाटी की ओर जा रहे थे। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल-112 की टीम पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को गंभीर स्थिति में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मैगरा थाना की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। डायल-112 की टीम में विनती कुमारी, रीना कुमारी, रितु कुमारी, प्रोसोत्तम कुमार और गौतम पासवान शामिल थे। टीम ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि स्पष्ट हो सके कि किसकी गलती से यह टक्कर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर गति नियंत्रण के लिए साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

Views: 14
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND