बिहार में NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान: BJP-101, JDU- 101, चिराग को- 29, उपेंद्र कुशवाहा-मांझी को 6-6 सीटें
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है। एनडीए के दो प्रमुख घटक दल, बीजेपी और जेडीयू, दोनों को 101-101 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, आरएलएम और हम को छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।
एनडीए की इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर किसी अंतिम सहमति का अभाव देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कठिन बातचीत जारी है। वहीं, इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच इस पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
इस अवसर पर एनडीए के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर ट्वीट कर जानकारी साझा की और सीटों का विवरण स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी दलों को उनके हिस्से की सीटें सौंप दी गई हैं और चुनावी तैयारियों में तेजी लाने की आवश्यकता है।
एनडीए में शामिल जितनराम मांझी ने भी “एक्स” पर ट्वीट कर कहा कि वे अपने अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और राज्य में राजनीतिक स्थिरता आएगी। मांझी ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी की भूमिका राज्य में विकास और सुशासन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगी।
About The Author
