बिहार: ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत 7166 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाओं का शुभारंभ

बिहार: ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत 7166 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाओं का शुभारंभ

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘हर घर नल का जल’ निश्चय योजना के तहत 7166 करोड़ छह लाख रुपये की जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से रिमोट के माध्यम से इन योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके तहत जलापूर्ति से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ-साथ भवन संरचनाओं का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण से जल प्रबंधन और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर घर नल का जल’ योजना का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी की जाएं, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल संकट को दूर करने और हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा।

Views: 5
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।