बिहार: ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत 7166 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाओं का शुभारंभ
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘हर घर नल का जल’ निश्चय योजना के तहत 7166 करोड़ छह लाख रुपये की जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से रिमोट के माध्यम से इन योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके तहत जलापूर्ति से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ-साथ भवन संरचनाओं का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण से जल प्रबंधन और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर घर नल का जल’ योजना का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी की जाएं, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल संकट को दूर करने और हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा।
About The Author
