बाइक सवार उचक्कों ने युवक से दिनदहाड़े मोटी रकम छीनकर भागने में हुआ सफल
नवादा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आये दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से जिले वासियों में खौफ वयाप्त है। पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम के द्बारा लगातार थानाध्यक्षों को दिए जा रहे निर्देश के बावजूद चोरी एवं छिनतई की घटना बढ़ रही है।जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में काफी तेजी आई है। साइबर क्राइम का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में पुलिस की शिथिलता के कारण अपराध चरम पर है। क्षेत्र में पुलिस के सांठ-गांठ से अवैध बालू एवं शराब का कारोबार वयापक रूप से हो रहा है। वारिसलीगंज बाजार के अतिव्यस्त रेलवे गुमटी के समीप गुरुवार को दिन के उजाले में बाइक सवार उचक्के ने बैंक से एक लाख अस्सी हजार रूपये निकासी कर घर लौट रहे एक युवक को जमीन पर पटक कर राशि छीन भाग निकलने में सफल रहा। घटना दिन के करीब तीन बजे घटी। बाद में पीड़ित युवक द्बारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया। सूचना बाद पुलिस सक्रियता बढ़ी, लेकिन परिणाम सिफर रहा। बताया गया कि अपसढ़ पंचायत की जमुआवां ग्रामीण स्व विजय सिह का पुत्र सिप्पू कुमार वारिसलीगंज थाना चौक के पास स्थित पीएनबी की शाखा से एक लाख अस्सी हजार रुपये निकासी कर बाइक से अपना घर जमुआवां लौट रहा था। रास्ते में वारिसलीगंज रेलवे गुमटी संख्या 21 बी के पास एक बाइक पर सवार दो उचक्के ने सिप्पू की बाइक को ओभर टेक करते हुए रुकवाकर युवक से राशि भरा थैला छिनने लगा। इस दौरान सफलता नहीं मिलने पर उच्चक्को ने सिप्पू को जमीन पर पटक कर रुपयो वाला थैला छीनकर बरबीघा रोड की तरफ भाग निकला। पीड़ित ने बताया की थैले में नकदी समेत बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड भी रखा था। बाद में पीड़ित द्बारा घटना के समय उक्त रेल गुमटी के 5० गज के दायरे में कम से कम डेढ़ से दो सौ लोग मौजूद थे। बाबजूद उचक्का घटना को निर्भीकता पूर्वक आसानी से अंजाम देकर भाग निकला। इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि छिनतई की सूचना घटना के बाद काफी बिलंब से मिली। फलत: उचक्का भाग निकलने में सफल रहा। पीएनबी की शाखा समेत बरबीघा रोड में बलबापर गांव स्थित एक फाइनेंस कंपनी की शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने कहा कि घटना में कटिहार जिले का कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता प्रतीत होती है। वारिसलीगंज पुलिस मामले की गहनता पूर्वक जांच में जुटी है। घनी आबादी एवं दिन के उजाले में घटी छिनतई की इस घटना से क्षेत्र के लोगो व व्यवसाइयों में भय एवं दहशत का माहौल बन रहा है।
About The Author
