बिहार में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

बिहार में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

पटना। बिहार के कई जिलों में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली। पटना, बक्सर, नालंदा समेत कई इलाकों में सुबह से ही काले बादल छा गए, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं, बक्सर और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

12 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। राजधानी पटना में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना है।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में अधिकतम तापमान 30 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। हल्की बारिश और बादलों के कारण मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन तेज हवाओं के चलते हल्की नमी बनी रहेगी।

अगले हफ्ते तक बदला रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की जा रही है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। 16 और 17 मार्च को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। वहीं, 18 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, अगले एक हफ्ते तक तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है।

Views: 10
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।