बिहार में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
पटना। बिहार के कई जिलों में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली। पटना, बक्सर, नालंदा समेत कई इलाकों में सुबह से ही काले बादल छा गए, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं, बक्सर और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
12 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। राजधानी पटना में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में अधिकतम तापमान 30 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। हल्की बारिश और बादलों के कारण मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन तेज हवाओं के चलते हल्की नमी बनी रहेगी।
अगले हफ्ते तक बदला रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की जा रही है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। 16 और 17 मार्च को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। वहीं, 18 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, अगले एक हफ्ते तक तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है।
About The Author
