पटना साहिब में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अनुराग ठाकुर ने मत्था टेका, बोले — गुरु नानक देव के उपदेश आज भी हैं समाज के मार्गदर्शक
पटना। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पटना पहुंचीं और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेककर गुरु घर का आशीष लिया। दोनों नेताओं ने देश और प्रदेश की शांति, एकता और समृद्धि के लिए अरदास की। गुरुघर में प्रवेश के समय श्रद्धालुओं ने “जो बोले सो निहाल” और “सत श्री अकाल” के नारों से उनका स्वागत किया।
इस दौरान दरबार साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया।
सिख परंपरा मानवता की मिसाल : रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “गुरु नानक देव जी ने समानता, दया और सेवा की जो सीख दी, वही आज के समाज की सबसे बड़ी जरूरत है। उनका जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करना चाहिए।
देश सिख गुरुओं के बलिदान को नहीं भूलेगा : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सिख समाज की विरासत और बलिदान को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सिख गुरुओं का योगदान भारत की अस्मिता और एकता का प्रतीक है।
गुरु परंपरा सेवा और समर्पण की सीख देती है : विधान पार्षद जीवन कुमार
विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि “गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं समाज को सही दिशा देने वाली हैं। उन्होंने दिखाया कि सेवा, त्याग और सत्य के मार्ग पर चलकर ही जीवन सार्थक बनता है। आज का दिन हर व्यक्ति को अपने भीतर झांकने और समाजहित में कुछ करने की प्रेरणा देता है।
समिति ने किया सम्मान, दी प्रतीक चिन्ह और पुस्तक
प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह और सदस्य हरपाल सिंह जौहल ने दोनों नेताओं को प्रतीक चिन्ह और दशमेश गुरु के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर प्रवक्ता नेहा बग्गा, शिशिर कुमार, अमित कानोडिया, अमित चंद्रा समेत कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे।
About The Author
