NDA गठबंधन में बढ़ी तकरार, नाराज नीतीश को मनाने पटना आएंगे अमित शाह

सीएम आवास के बाहर गोपाल मंडल का धरना, बोले – “लाठी चलाइए तब हटूंगा”

NDA गठबंधन में बढ़ी तकरार, नाराज नीतीश को मनाने पटना आएंगे अमित शाह

पटना। बिहार में NDA गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तनातनी खुलकर सामने आ गई है। सीट शेयरिंग का एलान हो जाने के बावजूद जदयू और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से बेहद असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। जदयू ने इन सीटों पर पुनर्विचार की मांग की है और इसी मसले पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार दोपहर 12 बजे अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई है।

सूत्र बताते हैं कि विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद आज यानी मंगलवार को पटना आ सकते हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी और जदयू दोनों ही खेमों में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर विवाद है, उनमें कई पहले लोजपा (रामविलास) के हिस्से में गई थीं। जदयू का मानना है कि ये सीटें उसके पारंपरिक प्रभाव वाले क्षेत्र हैं और वहां से उम्मीदवार उसी पार्टी को उतारना चाहिए।

इधर, जदयू विधायक गोपाल मंडल टिकट कटने की आशंका से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि पार्टी में बैठे कुछ लोग उनका टिकट कटवाने की साजिश कर रहे हैं। मंडल ने कहा, “लाठी चलाइए, फिर हटूंगा। ऐसे नहीं हटूंगा। टिकट लेकर ही जाऊंगा। मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पा रही है, इसलिए मैं यहीं धरने पर बैठा हूं।”

इस दौरान सीएम हाउस के बाहर नारेबाजी भी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समर्थकों को समझाकर हटाया, लेकिन गोपाल मंडल अपने रुख पर अडिग रहे। उधर, सोनबरसा सीट को लेकर भी जदयू और लोजपा (रामविलास) में टकराव बढ़ गया है। जदयू ने यहां से अपने मंत्री रत्नेश सदा को फिर से टिकट दिया है, जबकि NDA की साझा लिस्ट में यह सीट पहले लोजपा (रामविलास) के खाते में बताई जा रही थी। नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद रत्नेश सदा को पार्टी सिंबल सौंपकर साफ कर दिया कि वे अपने निर्णयों से पीछे नहीं हटेंगे। इसी बीच जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है। मोकामा सीट से बाहुबली अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है और वे आज नामांकन दाखिल करेंगे।

Views: 18
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND