बिहार में नई सरकार गठन की कवायद शुरू: नीतीश 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं

20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण

बिहार में नई सरकार गठन की कवायद शुरू: नीतीश 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है। सोमवार को नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर पत्र सौंपा, जिसमें 19 नवंबर को विधानसभा भंग किए जाने की जानकारी दी और एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई स्वीकार की।

इससे पहले सोमवार को ही मौजूदा मंत्रिपरिषद की अंतिम कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कैबिनेट सदस्यों ने विधिक और संवैधानिक प्रक्रिया के अनुरूप आगामी कदमों पर चर्चा की। इस दौरान राजभवन में नीतीश कुमार के साथ कैबिनेट के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी और सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को JDU विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, वहीं भाजपा विधायक दल की भी बैठक होगी। इसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और नई सरकार गठन का दावा राज्यपाल को पेश किया जाएगा।

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के अनुसार, नई कैबिनेट में कुल 36 मंत्री होंगे, जिसमें 16 भाजपा, 15 जदयू, 3 लोजपा (आर), और हम व रालोमो से 1-1 मंत्री शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।

मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए इससे पहले नई सरकार का गठन करना आवश्यक है। चुनाव आयोग ने सभी विजयी उम्मीदवारों की सूची राज्यपाल को सौंप दी है और आचार संहिता भी समाप्त हो चुकी है, जिससे नई सरकार गठन की प्रक्रिया और तेज़ हो जाएगी। इस ऐतिहासिक चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक गलियारों में उत्साह का माहौल है। जनता को उम्मीद है कि नई सरकार सुशासन, विकास और जनहित के मुद्दों पर तेजी से काम करेगी।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND