बिहार राज्य महिला आयोग में जनसुनवाई: 17 नए पारिवारिक विवाद दर्ज, 4 मामलों में आपसी समझौता
पटना। बिहार राज्य महिला आयोग में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ, जिसमें 17 नए पारिवारिक विवादों की शिकायतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही 7 पुराने मामलों की सुनवाई भी की गई। राहत की बात यह रही कि इनमें से 4 मामलों में पक्षकारों के बीच आपसी समझौता हो गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने की। इस दौरान आयोग के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना।
महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा हर महिला को सुरक्षित और न्यायपूर्ण माहौल मिलना चाहिए। हमारा उद्देश्य है कि यहां आने वाली हर महिला को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाया जाए। महिला संबंधी मामलों को सभी लोग गंभीरता से लें और समय रहते समाधान के लिए आगे आएं।
आज की सुनवाई में पति-पत्नी के झगड़े, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार जैसे मामलों को आयोग ने संवेदनशीलता और आपसी संवाद के जरिए सुलझाने की कोशिश की। आयोग की इस पहल से कई परिवारों को तत्काल राहत मिली और विवाद खत्म करने का रास्ता निकला। आयोग ने कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
