बिहार में मार्च में भीषण गर्मी, तापमान 41 डिग्री के पार

बिहार में मार्च में भीषण गर्मी, तापमान 41 डिग्री के पार

बिहार। में मार्च के आखिरी दिनों में मौसम ने करवट ली है, और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। राज्य में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे बक्सर, खगड़िया और सीवान समेत कई जिलों में लू जैसे हालात बन गए हैं।52 साल बाद टूटा रिकॉर्डमौसम विभाग के अनुसार, मार्च में 52 साल बाद बिहार का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। 1973 में डेहरी का तापमान 41.5 डिग्रीसेल्सियस तक गया था, जबकि गुरुवार को बक्सर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने और हवाओं की दिशा बदलने के कारण बिहार में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

गर्मी से बचाव के लिए सरकार का अलर्ट
बिहार सरकार ने लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष जागरूकताकैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए अस्पतालों में 5 डेडिकेटेड बेड, रैपिड रिस्पांस टीम और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की जाएगी।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल देशभर में हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है। आमतौर पर अप्रैल से जून तक लगातार 5-6 दिन लू चलती थी, लेकिन इस बार यह 10-12 दिनों तक जारी रह सकती है। उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है।   बाहर निकलते समय सिर ढककर रखें।हल्के और सूती कपड़े पहनें।अधिक पानी और ओआरएस घोल का सेवन करे लू के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।
Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND