NDA का ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी — 1 करोड़ नौकरियों का वादा, 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य

केंद्र और राज्य के कई बड़े नेता रहे मौजूद, किसानों को हर फसल पर MSP और गरीबों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा

NDA का ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी — 1 करोड़ नौकरियों का वादा, 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में एनडीए गठबंधन ने अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी कर दिया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, और उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे। घोषणापत्र में बिहार के हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है — युवा, महिला, किसान, व्यापारी और गरीब वर्ग सभी के लिए विशेष घोषणाएं की गई हैं। एनडीए ने इस बार 1 करोड़ नौकरियां देने और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का बड़ा वादा किया है।

रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर बड़ा दांव

एनडीए के संकल्प पत्र में युवाओं को लुभाने के लिए 1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोजगार के अवसर देने की घोषणा की गई है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एनडीए नेताओं का दावा है कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्यभर में स्वयं सहायता समूहों और उद्यमिता योजनाओं को नई गति दी जाएगी।

NDA-MENIFESTO

गरीब परिवारों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा पूरी तरह मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ ही बिहार में एजुकेशन सिटी विकसित करने की योजना है, ताकि राज्य के छात्र बाहर पढ़ाई करने को मजबूर न हों। घोषणापत्र में किसानों के लिए भी कई वादे किए गए हैं। एनडीए ने कहा है कि बिहार में हर फसल पर एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही एक नई योजना ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत किसानों को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आर्थिक सहायता देगी।

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के शहरी विकास की नई रूपरेखा पेश की है। घोषणा पत्र में ‘न्यू पटना’ में ग्रीनफील्ड सिटी और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने का वादा किया गया है। साथ ही मां जानकी की जन्मस्थली सीता मंदिर को अगले पांच साल में विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा पटना सहित चार शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना शामिल है। एनडीए ने 7 नए एक्सप्रेसवे, औद्योगिक पार्क और हर जिले में फैक्ट्री लगाने का भी वादा किया है।

कला, संस्कृति और फिल्म सिटी का सपना

घोषणापत्र में बिहार को कला और फिल्म उद्योग का नया केंद्र बनाने की घोषणा की गई है।
इसके तहत फिल्म सिटी, ‘शारदा सिन्हा कला विश्वविद्यालय’, ‘बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा’ और ‘फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान’ की स्थापना की जाएगी।

महागठबंधन के ‘तेजस्वी प्रण’ की काट

एनडीए का यह संकल्प पत्र महागठबंधन के ‘तेजस्वी प्रण’ के तीन दिन बाद जारी किया गया है। राजनीतिक हलकों में इसे विपक्ष के वादों की काट के रूप में देखा जा रहा है। घोषणापत्र जारी करने के तुरंत बाद ही सभी बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए निकल गए, जबकि सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को घोषणापत्र के सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।


संकल्प पत्र में 25 प्रमुख वादे

एनडीए ने अपने घोषणापत्र में कुल 25 बड़े वादे किए हैं, जिनमें प्रमुख हैं —

  • 1 करोड़ नौकरियां

  • 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना

  • 2 लाख रुपये तक महिला सहायता योजना

  • हर फसल पर MSP की गारंटी

  • ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’

  • केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

  • ग्रीनफील्ड सिटी और सीतापुरम विकास योजना

  • 7 नए एक्सप्रेसवे

  • 4 शहरों में मेट्रो सेवा

  • एजुकेशन और फिल्म सिटी की स्थापना

Views: 34
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND