पटना: गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक से टकराया, तीन की मौत, छह घायल

पटना: गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक से टकराया, तीन की मौत, छह घायल

पटना। बुधवार की सुबह पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया।

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद से करीब एक दर्जन लोग गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो सिमरी फोरलेन के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया।

टक्कर इतनी भयावह थी कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जहानाबाद निवासी रामनरेश यादव (55), ललिता देवी (62) और गया के बेलागंज निवासी उषा देवी (44) के रूप में हुई है।

हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं दोनों शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Views: 29
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND