पटना – बिहार दौरे पर आज रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एनडीए की अहम बैठक में होगी बड़ी रणनीति तैयार
पटना। राजनीतिक तैयारियों के बीच आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में खासतौर पर उत्तर बिहार के कई जिलों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, झंझारपुर, सहरसा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और मधेपुरा जिलों के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल हैं।इस बैठक में एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना, प्रचार अभियानों की योजना बनाना और मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों पर चर्चा करना है। शिवराज सिंह चौहान इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे तथा चुनावी रणनीति को और धार देंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पहुंचने के बाद शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब पहुंचेंगे। वहाँ वे गुरु के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और मत्था टेककर आशीर्वाद लेंगे।
मधुबनी में होंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दिन मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस के मौके पर वे कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रतिनिधि और स्थानीय लोग जुटेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ भी तेज कर दी गई हैं।एनडीए इस मौके को राजनीतिक रूप से भी काफी अहम मान रहा है और इसी कारण शिवराज सिंह चौहान का दौरा और बैठक खास महत्व रखता है। बिहार की राजनीति में इन गतिविधियों से नई हलचल देखने को मिल रही है।
About The Author
