ऐतिहासिक होगा श्री राम जानकी विवाह महोत्सव - डॉ. अजय प्रकाश

ऐतिहासिक होगा श्री राम जानकी विवाह महोत्सव - डॉ. अजय प्रकाश

पटना। विवाह पंचमी के अवसर पर श्री राम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। संयोजक डॉ. अजय प्रकाश, अध्यक्ष नारायण प्रकाश साह, संस्थापक महासचिव विकास कुमार मौड़ीवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद गोयनका, कार्यकारी अध्यक्ष शिव प्रसाद मोदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

समिति के अनुसार, पटना सिटी चौक स्थित श्री सनातन धर्म सभा भवन में 25 नवंबर, मंगलवार को भगवान श्री राम और माता सीता का भव्य विवाह आयोजन किया जाएगा। इसी अवसर पर जनक नंदनी सीता का भव्य स्वयंवर होगा, जिसमें भगवान श्री राम धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हुए धनुष भंग करेंगे।

विवाह महोत्सव के दौरान भगवान श्रीराम रथ पर बैठकर शोभायात्रा करेंगे। बैंड बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ हजारों बाराती—महिलाएं, पुरुष और श्रद्धालु—नगर भ्रमण करते हुए बक्सी मोहल्ला स्थित सीता मंदिर पहुंचेंगे। यहाँ समधी मिलन का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।

नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने बारात के स्वागत की तैयारी की है। सीता मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और मिथिलानंदनी सीता मैया का जयमाला समारोह होगा, जिसका प्रस्तुतीकरण अत्यंत विहंगम होगा। झांकी के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। रात्रि में भव्य शुभ विवाह पंडितों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। श्री राम जानकी विवाह महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए भव्य, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अनुभव साबित होगा।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND