पटना के खुसरूपुर में गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे, छठ पर्व की खुशियां मातम में बदलीं
पटना। छठ महापर्व के नहाय-खाय के दिन पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट पर बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। बताया गया कि तीनों युवक छठ पूजा को लेकर घाट की साफ-सफाई कर रहे थे। सफाई के बाद जब वे नहाने के लिए नदी में उतरे तो गहरे पानी में चले गए और तेज धारा में बह गए।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही DDRF टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।
मृतकों की पहचान पश्चिमी गोविंदपुर वार्ड संख्या 17 के निवासी सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) के रूप में की गई है। तीनों के घर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं। पूरे परिवार में उल्लास का माहौल था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सब कुछ बदल दिया। शव घाट पर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
खुसरूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक गंगा नदी में डूब गए थे। सभी शवों को फतुहा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शवों को पटना भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
छठ पर्व की शुरुआत ऐसे दर्दनाक हादसे से होने के कारण पूरे खुसरूपुर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य से प्रार्थना की कि मृत युवकों की आत्मा को शांति मिले और परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो।
About The Author
