मुजफ्फरपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 9 घायल
मुजफ्फरपुर। मंगलवार सुबह जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एकमा टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमारी की पत्नी रेबी देवी और दूसरी महिला लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही जैतपुर थाना के एसआई योगेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं की कार महाकुंभ से वापस लौट रही थी। एकमा टोल प्लाजा के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
इलाज जारी, पुलिस कर रही जांच
घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
About The Author
