ब्रेकिंग न्यूज़: पटना में एक्सिस बैंक से 17.50 लाख की लूट
4 हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया, ग्राहक से भी छीने 41 हजार रुपए
पटना। पटना के बिहटा क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में एक सनसनीखेज डकैती की घटना हुई है, जिसमें 17.50 लाख रुपए की लूट की गई है। चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम को मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। सूत्रों के अनुसार, दो अपराधी पहले बैंक के अंदर दाखिल हुए। कुछ समय बाद तीसरा अपराधी भी बैंक में आया, जबकि चौथा अपराधी बैंक के बाहर ही खड़ा रहा। ये चारों अपराधी लगातार फोन पर किसी से संपर्क में थे, जिससे प्रतीत होता है कि यह घटना पहले से ही सुनियोजित थी। अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसते ही कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार दिखाकर धमकाया और बड़ी मात्रा में नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद, सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मनेर की दिशा में फरार हो गए। अपराधियों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
इस दौरान बैंक में मौजूद ग्राहकों में से एक, गणेश चौधरी, जो कि पैसा जमा कराने के लिए बैंक आए थे, उनसे भी 41 हजार रुपए लूट लिए गए। इस घटना से बैंक और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक के कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने पूरी घटना को मात्र कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया। बैंक और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
About The Author
