मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 6 महिलाओं की मौत
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को निकली थीं श्रद्धालु ट्रैक पार करते समय हादसा
मिर्जापुर। कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार सुबह मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक भयावह रेल हादसे ने कई परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। गंगा स्नान के लिए जा रहीं छह महिलाओं की कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 9:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर घटी, जब स्टेशन पर भारी भीड़ मौजूद थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोपन-पैसेंजर ट्रेन चुनार स्टेशन पहुंची थी। भीड़ अधिक होने के कारण कई यात्री प्लेटफॉर्म की जगह दूसरी ओर ट्रैक पर उतरने लगे। तभी तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस, जिसका इस स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं था, विपरीत दिशा से गुजर गई और 7–8 लोग उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन इतनी तेज गति से थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। जब ट्रेन गुजर गई, तब ट्रैक पर शव और कपड़ों के टुकड़े बिखरे पड़े थे। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में सभी महिलाएं थीं जो समूह बनाकर गंगा स्नान के लिए आई थीं। हादसे के बाद जीआरपी ने घटनास्थल को सील कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना पर मिर्जापुर डीएम पवन गंगवार, रेल अधिकारी और राज्य मंत्री संजीव गौड़ मौके पर पहुंचे। मंत्री ने बताया कि हादसे में छह महिलाओं की मौत हुई है, जिनमें पांच मिर्जापुर की और एक सोनभद्र की थीं। मृतक महिलाओं की पहचान सविता (28), साधना (15), शिवकुमारी (17), अंजू देवी (20), सुशीला देवी (60) और कलावती देवी (50) के रूप में हुई है। इनमें सविता और साधना सगी बहनें थीं।
रेल प्रशासन ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सवाल उठ रहा है कि इतनी भीड़ के बीच कालका एक्सप्रेस को बिना धीमे किए प्लेटफॉर्म से क्यों गुजारा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। वहीं स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। घटना स्थल चुनार से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर गंगा घाट है। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं। इस बार भीड़ अनुमान से अधिक थी और भीड़ प्रबंधन में लापरवाही सामने आई है। रेलवे और प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
