अमूल दूध हुआ 1 रुपए सस्ता, नई कीमतें 24 जनवरी से लागू

अमूल दूध हुआ 1 रुपए सस्ता, नई कीमतें 24 जनवरी से लागू

नई दिल्ली | देशभर में अमूल दूध की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश दूध की कीमतें घटाई गई हैं। नई दरें 24 जनवरी 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।

नई कीमतें:

अमूल गोल्ड: 65 रुपए प्रति लीटर

अमूल फ्रेश: 53 रुपए प्रति लीटर


पिछले साल बढ़ाए गए थे दाम

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले, 1 जून 2024 को अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल टी स्पेशल की कीमतें बढ़ाई गई थीं।

कीमत बढ़ाने का कारण

GCMMF ने पिछले साल कीमतों में वृद्धि के पीछे प्रोडक्शन और ऑपरेशन कॉस्ट में हुई वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, यह बढ़ोतरी सिर्फ 3-4% थी, जो खाद्य महंगाई की दर से काफी कम थी। फरवरी 2023 से लेकर अब तक दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

ग्राहकों को राहत

कीमतों में कमी से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। यह कदम कंपनी की ओर से लागत में स्थिरता और बेहतर प्रबंधन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND