दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, एक की मौत
गेट नंबर 1 के बाहर खड़ी तीन गाड़ियां जलकर खाक, पुलिस-दमकल की टीमें जांच में जुटीं
दिल्ली। दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक हुई तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुए धमाके के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमाके के बाद पास में खड़ी तीन अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई और धुआं फैलने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है और जांच जारी है।
धमाके की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सामान्य गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है ताकि जांच प्रभावित न हो। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है और कार तथा आसपास के क्षेत्र से सैंपल लिए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाके के सही कारणों का पता लगाया जा सके। दिल्ली पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
About The Author
