जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा : बेकाबू डंपर ने रौंदी 17 गाड़ियां, 13 की मौत, कई गंभीर
हरमाड़ा लोहा मंडी क्षेत्र में मचा हाहाकार, नशे में धुत चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ा
जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोने के बाद 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कारों, टूटी बाइकों और बिखरे शवों को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांप उठी। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
सड़क पर बिखरे शव और गाड़ियों के मलबे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की शुरुआत लोहा मंडी रोड पर गजराज मैरिज गार्डन के पास हुई। रॉन्ग साइड से आ रहा डंपर पहले एक बाइक सवार को कुचलता हुआ आगे बढ़ा और फिर एक स्विफ्ट डिजायर कार समेत कई वाहनों को रौंदता चला गया। करीब एक किलोमीटर तक डंपर अपनी लेन में आने की कोशिश करता रहा, लेकिन तेज रफ्तार और ब्रेक फेल होने के कारण उसने लगातार 17 वाहनों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कुछ लोग अपनी गाड़ियों में ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।
नशे में धुत चालक, लोगों ने मौके पर पकड़ा
हादसे के बाद भीड़ ने बेकाबू डंपर को रोक लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान विराटनगर निवासी कल्याण मीणा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डंपर ड्राइवर शराब के नशे में था। पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त डंपर की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी।
सीसीटीवी फुटेज में भी वह तेज रफ्तार से गाड़ियों को कुचलता और बैरियर को तोड़ते हुए भागता हुआ नजर आया है।
अस्पताल में हाहाकार, ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
घटना के तुरंत बाद एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
छह गंभीर घायलों को ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है, जबकि कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वार्डों में भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर दी है। मृतकों में कई ऐसे लोग हैं जिनके शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है क्योंकि कई शरीरों के टुकड़े अलग-अलग जगह बिखर गए थे।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश
हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से डंपर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। फोरेंसिक टीम और ट्रैफिक विशेषज्ञों को भी जांच में शामिल किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे का मुख्य कारण नशा, ब्रेक फेल या तकनीकी खराबी थी।
‘देखते ही देखते मौत दौड़ गई सड़क पर’ — प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों में डर
हादसे के चश्मदीद राकेश जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने बताया कि “हमारे सामने ही डंपर ने एक बाइक को कुचला, फिर कार और ऑटो को टक्कर मारी। जो भी सामने आया, उसे डंपर ने नहीं छोड़ा।”
उन्होंने कहा कि कुछ गाड़ियां इतनी बुरी तरह कुचल गईं कि पहचानना मुश्किल था कि वह कार थी या बाइक।
शहर सदमे में, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर फैलते ही हरमाड़ा और आसपास के इलाकों में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के भारी वाहनों की शहर सीमा में एंट्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।
About The Author
