राहुल गांधी चाईबासा पहुंचे, मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश
चाईबासा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा पहुंचे हैं। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मानहानि के एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। 2018 के इस मामले में अदालत ने उन्हें 6 अगस्त को पेश होने का अंतिम मौका दिया था। राहुल गांधी तय समय से पहले ही चाईबासा पहुंच गए। वे सीधे टाटा कॉलेज ग्राउंड से सर्किट हाउस गए और वहां से कोर्ट के लिए रवाना हुए। कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2018 का है, जब एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई पहले चाईबासा की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में हो रही थी, जिसे 2020 में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रांची की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था।
पहले भी हो चुके हैं समन, लेकिन नहीं हुए थे पेश
इस मामले में राहुल गांधी को पहले भी कई बार समन भेजा जा चुका है। अदालत ने उन्हें पहले 26 जून को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन उनके वकील ने बताया था कि वे उस दिन उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसके बाद अदालत ने 6 अगस्त की तारीख तय की थी। इससे पहले भी, कोर्ट में पेश न होने पर राहुल गांधी के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था। हालांकि, तब भी वे कोर्ट में पेश नहीं हुए थे और उनके वकील ने वारंट रोकने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया था। राहुल गांधी के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक भी चाईबासा पहुंचे हैं, जिनमें मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडे, विधायक सोनाराम सिंकू, राजेश ठाकुर और अनूप सिंह शामिल हैं। हालांकि, इन नेताओं को कोर्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
About The Author
