नवादा के होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

शॉट सर्किट से आग लगाने क़े बाद होटल क़े अंदर रखा सिलिंडर हुआ ब्लास्ट

नवादा के होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नवादा। नवादा क़े पॉश इलाके के एक होटल में अचानक भीषण आग लग गयी, जिससे होटल पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत क़े बाद दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना गुरुवार की अहले सुबह की है। आग लगने की वजह होटल क़े पास से गुजर रही बिजली तार में शॉट सर्किट बताई जा रही है। इस अगलगी में किसी की हताहत की सूचना नहीं है लेकिन करीब 15 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है। घटना नवादा क़े कलाली रोड स्थित होटल खाना खजाना की है, जहां अचानक तेज आग लग गयी। आग क़े लपटें होटल से बाहर निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना होटल संचालक और पुलिस क़ो दी। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक होटल का सारा समान जलकर राख हो गया। आग होटल की तीन मंजिलों तक पहुंच गई थी।होटल संचालक रजत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह 05 बजे स्थानीय लोगों ने फोन से सूचना दी कि होटल में आग लग गई है। घटना की सूचना के बाद मैं होटल पहुंचा। बताया गया है कि खाना खजाना नामक होटल क़े छत पर बिजली तार का जाल लगा था, उसी में शार्ट सर्किट हुई और भयानक आग लग गई। अगलगी क़े बाद होटल में रखे गैस सिलेंडर भी आग लगाने क़े कारण फट गया। धमाके क़े बाद सिलेंडर का गैस पूरे बिल्डिंग में फैला और पूरी बिल्डिंग में आग लग गई।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts