पटना में पीएम मोदी का रोड शो,सड़क पर भारी भीड़

नीतीश कुमार के साथ निकले पीएम, लोग बरसा रहे फूल

पटना में पीएम मोदी का रोड शो,सड़क पर भारी भीड़

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना में रोड शो कर रहे हैं। इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हो रहा है। दो किमी लंबे रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ गाड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहेब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं। पटना के भट्‌टाचार्य मोड़ से पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ जो पीर मोहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास निकलकर उद्योग भवन पर खत्म होगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी का रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा और 2 घंटे का होगा। रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा में 3000 पुलिस कर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही एसपीजी और एनएसजी कमांडो तैनात हैं। पीएम मोदी के रोड शो को देखने आए लोगों के हाथ में फूल, पानी का बोतल या कोई सभी सामान रखने पर प्रशासन की ओर से मनाही है।

दो लोकसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधेंगे पीएम

इस रोड शो के दौरान पीएम पटना जिले के 2 लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्र के वोटरों को साधेंगे। रोड शो के बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 13 मई को पटना साहेब गुरुद्वारे जाएंगे इसके बाद प्रधानमंत्री हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी के आने से पहले भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं इलाके में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। पूरा इलाका भगवामय हो चुका है। लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। इधर, बिहार पुलिस के करीब 3000 जवान पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैनात किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा से चाक-चौबंद इंतजाम हैं। 


पटना में ड्रोन पर प्रतिबंध 
पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे इलाके को रेड जोन में तब्दील किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दो दिनों तक ड्रोन चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दी गई है। ड्रोन बिक्री करने वाले दुकानों को भी इस मामले में सतर्क रहते हुए ड्रोन की बिक्री पर दो दिनों तक रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts