बेतिया में पुलिस टीम पर तलवार से हमला, दारोगा की अंगुलियाँ काटी 4 गिरफ्तार

बेतिया में पुलिस टीम पर तलवार से हमला, दारोगा की अंगुलियाँ काटी 4 गिरफ्तार

बेतिया। बिहार में खनन माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता और पुलिस प्रशासन दोनों परेशान हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया जिले से सामने आया है, जहां बालू खनन माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक दारोगा की अंगुलियां काट दी गईं और चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का विवरण

शनिवार की सुबह पुलिस की संयुक्त टीम बेतिया के मटियारिया के हौदा डुमरा गांव के नया टोला में बालू खनन माफिया को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और कार्रवाई जारी थी, तभी माफिया के गुर्गों ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में मटियारिया थाना के दारोगा के हाथ की दो अंगुलियाँ कट गईं। दारोगा को तुरंत नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और फिर जीएमसीएच भेज दिया गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस हमले के बाद पुलिस ने इलाके में दबिश बढ़ा दी है। हालांकि, आरोपी इलाका छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस हमले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts