बेहोशी की दवा के ओवरडोज से महिला की मौत मामले में डीएम के निर्देश पर रफीगंज में प्राईवेट हॉस्पिटल सील

बेहोशी की दवा के ओवरडोज से महिला की मौत मामले में डीएम के निर्देश पर रफीगंज में प्राईवेट हॉस्पिटल सील

ऱफीगंज(औरंगाबाद)। सोमवार को रफीगंज शहर के डाक बंगला स्थित संगम हड्डी अस्पताल को डीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम रफीगंज अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली तथा औरंगाबाद के सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार राय द्वारा सील किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि संगम हड्डी अस्पताल में 20 जनवरी को पैर फ्रैक्चर के इलाज के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के दिहुली गांव की 25 वर्षीय महिला पूजा देवी की मौत हो गयी थी। इस मामले में मृतका के पति मंडल पासवान ने चिकित्सक को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की गयी।किन्तु गिरफ्तारी नहीं हुई। आज जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल को सील किया गया।अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच के दौरान पाया गया कि उक्त अस्पताल में ताला लगा हुआ है और डॉक्टर फरार हैं।अस्पताल के पूर्व एवं उत्तर दिशा में बने दरवाजे को सील किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अन्य अस्पताल वालों को भी कड़ी हिदायत दी गई है

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts