राजस्थान झुंझुनू हादसा : खदान में 1800 फीट नीचे जा गिरी लिफ्ट,हादसे में एक चीफ विजिलेंस अधिकारी की मौत
14 में से 13 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। सभी फंसे हुए लोगों को एक एक कर के बाहर निकाला गया।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में लिफ्ट टूटने के बाद हुए हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई है, जबकि शेष 14 अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान (खेतड़ी) खदान में फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। उनकी डेडबॉडी को भी रिकवर कर लिया गया है। हालांकि, प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बुधवार सुबह से चार राउंड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाए गए अफसरों में से 7 घायलों को जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दरअसल, नीमकाथाना जिले की इस खदान में मंगलवार शाम हुए एक एक्सीडेंट में 15 अधिकारी-कर्मचारी फंस गए थे। खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। 14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय हादसा हो गया। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी थे।
मशीन के पुराने होने की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि 1800 फीट की गहराई में जाते हुए लिफ्ट की रस्सी टूट गई थी और इस वजह से उसमें मौजूद 14 लोग फंस गए थे। जानकारी के मुताबिक हादसा मशीन के पुराने हो जाने के कारण हुआ था। कोलकाता से विजिलेंस की टीम थी लिफ्ट में मौजूद थी। टीम जांच करने के लिए पहुंची थी। गौरतलब है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है।
क्या है केसीसी

सीएम भजन लाल शर्मा ने हादसे की सूचना के बाद ही अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने X पर लिखा है- झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत, बचाव कार्य तेजी से संचालित करने, प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।
About The Author
