रांची: सहजानंद चौक स्थित बिल्डिंग में भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख

रांची: सहजानंद चौक स्थित बिल्डिंग में भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख

रांची। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजानंद चौक के पास रविवार तड़के भीषण आग लगने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग एक बिल्डिंग में स्थित दो स्टेशनरी दुकानों में लगी, जो कुछ ही देर में भयावह रूप लेती चली गई। देखते ही देखते दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं और ऊपरी मंजिल पर स्थित आवासीय हिस्से को भी भारी नुकसान पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सुबह लगभग चार बजे लगी। उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। ऊपर की मंजिल पर रहने वाले लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है, हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की जांच जारी है। मौके पर अरगोड़ा थाना की पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts